नई दिल्ली, जनवरी 4 -- भारतीय कार बाजार में जहां बीते कुछ समय से SUV और बड़ी गाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा था, वहीं दिसंबर 2025 में कॉम्पैक्ट कारों ने एक बार फिर जोरदार वापसी की है। खासतौर पर मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) ने कंपनी की होलसेल बिक्री में सभी मॉडलों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल कर ली। आइए जरा विस्तार से इसकी बिक्री डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस फास्टेस्ट-सेलिंग SUV पर आया हजारों रुपये का डिस्काउंट मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की दिसंबर 2025 की होलसेल रिपोर्ट के मुताबिक, बलेनो (Baleno) की 22,108 यूनिट्स बिकीं, जिससे यह महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति (Maruti) कार बन गई है। इस दौरान बलेनो (Baleno) ने न सिर्फ अपनी ही सिब्लिंग कारों को, बल्कि फ्रोंक्स (Fronx) और टाटा नेक्सन (Tata Nex...