नई दिल्ली, जनवरी 28 -- BYD इंडिया ने सील (BYD Seal) इलेक्ट्रिक सेडान की हाई-वोल्टेज बैटरी को बदलने के लिए एक वॉलंटरी रिकॉल जारी किया है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में ब्रांड के सर्विस सेंटर टेक्नीशियन ने जानकारी दी है। हालांकि, अभी तक रिकॉल की गई यूनिट्स की सही संख्या नहीं बताई गई है, लेकिन ब्रांड ने देश में सभी BYD सील कस्टमर्स से अपनी कारों को ऑथराइज्ड टेक्नीशियन से चेक करवाने का अनुरोध किया है। कंपनी ऐसा इसलिए करना चाहती है ताकि सील की ब्लेड बैटरी में संभावित खराबी का पता चल सके। सील के बैटरी पैक बनाने वाले अलग-अलग सेल्स से जुड़ी एक संभावित समस्या का मतलब है कि कंपनी अब प्रभावित कस्टमर्स को फ्री रिप्लेसमेंट दे रही है। BYD सील के ओनर्स से अनुरोध है कि वे किसी ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक करें। इसके लिए वो वीक डेज ...