नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- 2025 ऑडी Q3 को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। खास बात ये है कि इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है। यानी ये सेफ्टी रेटिंग इसके लिए अच्छी साबित हो सकती है। न्यू जनरेशन ऑडी Q3 SUV अगले साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। परीक्षणों में इस SUV ने कई टक्कर स्थितियों में मजबूत पैसेंजर सेफ्टी का प्रदर्शन किया। हालांकि, कूपे से प्रेरित स्पोर्टबैक वर्जन का अलग से परीक्षण नहीं किया गया था, लेकिन इसकी समान सुरक्षा स्ट्रक्चर के कारण इसके भी समान रिजल्ट प्राप्त करने की उम्मीद है।क्रैश टेस्ट के रिजल्ट की डिटेल फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट के दौरान Q3 का पैसेंजर कम्पार्टमेंट स्थिर रहा। यह आगे की दोनों सीटों पर बैठे लोगों के घुटनों और फीमर को अच्छी सुरक्षा प्रदान करता है। ऑडी के डिजाइन ने अलग-अलग आकार और बैठ...