नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- निसान मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री AC चेकअप कैंप की घोषणा की है। कंपनी सर्विस एक्सीलेंस को लेकर खुद को मजबूत करने के लिए देशभर में अपने ग्राहकों के लिए दो महीने तक फ्री AC चेकअप की सर्विस देगी। इस कैंप की शुरुआत 15 अप्रैल से हो गई है। वहीं, ये चेकअप कैंप 15 जून 2025 तक देशभर में निसान के सभी अधिकृत सर्विस वर्कशॉप में चलाया जाएगा। इस दौरान ग्राहकों को कई तरह की सर्विस और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। निसान के प्रशिक्षित सर्विस प्रोफेशनल्स निसान के जेनुइन स्पेयर पार्ट्स का प्रयोग करते हुए कैंप का संचालन करेंगे। इससे उच्च गुणवत्ता एवं सुगम सर्विस एक्सपीरियंस सुनिश्चित होता है। निसान के ग्राहक निसान वन एप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट (www.nissan.in) से आसानी सर्विस अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। यह पहल निसान की इस प...