नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India Limited) ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के पहले 9 महीनों में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक किसी भी साल में देखने को नहीं मिला। कंपनी ने इस अवधि में कुल 17,46,504 गाड़ियां बेचकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी 9 महीने की बिक्री दर्ज की है। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 16,29,631 यूनिट था, यानी इस बार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मजबूत ग्रोथ हासिल की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेलबलेनो और जिम्नी की बिक्री में शानदार बढ़त FY26 के पहले 9 महीनों में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की घरेलू बिक्री 14,35,945 यूनिट रही, जबकि एक्सपोर्ट बढ़कर 3,10,559 य...