नई दिल्ली, अगस्त 31 -- जापानी ऑटो दिग्गज निसान (Nissan) के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। कभी दुनिया की सबसे पॉपुलर ऑटो कंपनियों में शामिल रहने वाली निसान (Nissan) अब पहली बार ग्लोबल टॉप-10 सेल्स लिस्ट से बाहर हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.1 लाख से Rs.2 लाख तक डिस्काउंट, मारुति की इन 6 कारों को सस्ते में खरीदने का मौका16 साल बाद बड़ा झटका निकई एशिया (Nikkei Asia) की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 की पहली छमाही में निसान (Nissan) की ग्लोबल सेल्स 6% गिरकर सिर्फ 16.1 लाख यूनिट्स रह गई। यह आंकड़ा इसे टॉप-10 से बाहर कर देता है। BYD (चीन) ने 33% की तगड़ी ग्रोथ दिखाकर 8वें नंबर पर कब्जा कर लिया। सुजुकी (Suzuki) ने भी निसान (Nissan) को पछाड़ दिया और 16.3 लाख यूनिट्स की बिक्री (20,000 ज्यादा) हासिल की ह...