नई दिल्ली, जुलाई 7 -- भारत की पैसेंजर व्हीकल (PV) मार्केट जून 2025 में थोड़ी सुस्त रही। महीने में कुल 3,17,757 गाड़ियां बिकीं, जो पिछले साल जून की तुलना में 6.38% कम हैं। लेकिन, आंकड़ों के बीच कई ब्रांड्स ने सरप्राइज दिया है। कुछ नीचे गिरे, तो कुछ ने नया रिकॉर्ड बना दिया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7 समंदर पार मारुति का नाम रोशन करने वाली इस कार पर आया Rs.70000 का डिस्काउंटमारुति सुजुकी: किंग अब भी, लेकिन बिक्री घटी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1,18,906 यूनिट रही। लेकिन, इसमें साल-दर-साल गिरावट देखी गई है, जो 13.31% की गिरावट है। यह मई 2025 की तुलना में 12.54% की गिरावट है। भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी भले नंबर-1 हो, लेकिन पिछले साल और पिछले महीने दोनों से काफी पीछे रही। शायद टाटा और हुंडई से मुकाबला अब थोड़ा टफ...