लखनऊ, सितम्बर 5 -- जनसुनवाई, जन कल्याणकारी योजनाओं और राजस्व कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है। समस्याओं का निस्तारण किस जिले में कितनी हो रही है? इसको लेकर योगी सरकार पूरे प्रदेश भर में आईजीआरएस की रिपोर्ट जारी करवाती है। अगस्त महीने की रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट में बलरामपुर और श्रावस्ती ने बराबर अंक पाकर बाजी मारी है। समस्याओं के निराकरण के मामले में दोनों जिले पहले स्थान पर हैं। जबकि शाजहांपुर दूसरा और हमीरपुर को तीसरा स्थान मिला है। बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में विकास परियोजनाओं के गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा में पूरा करने के लिए हर हफ्ते अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की जाती है। साथ ही आम जनमानस की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया ज...