नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बजाज ऑटो भारत के टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। लेकिन, अभी कंपनी एक बड़ी चुनौती का सामना कर रही है। कंपनी ने चेतावनी दी है कि दूसरी तिमाही (Q2) में उसके इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार की डिलीवरी पर बुरा असर पड़ेगा। इसका कारण रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare Earth Magnets) की कमी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजाज के हाथ से संभल गई KTM, मैटीघोफेन प्लांट में फिर शुरू हुआ प्रोडक्शनEV बिजनेस का बढ़ता महत्व पिछले साल की तुलना में बजाज ऑटो का EV कारोबार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इस साल यह कंपनी के कुल घरेलू राजस्व का 20% से ज्यादा हिस्सा बन चुका है, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा "अर्ली टीन्स" यानी 13-14% के आसपास था।डिलीवरी में भारी गिरावट का अनुमान कंपनी के...