नई दिल्ली, फरवरी 19 -- देश के बाहर सुजुकी केई (Kei) कारों को पॉपुलर ब्रांड माना जाता है। वहीं, इनकी हाई डिमांड भी बनी रहती है। इसमें एक नाम कैपुचीनो कई कार का भी है। अब ऐसी अटकलें हैं कि कैपुचीनो के साथ-साथ टोयोटा और दाइहात्सु के 2-डोर कन्वर्टिबल रोडस्टर फॉर्मूले के वर्जन फिर से शुरू हो सकते हैं। स्विफ्ट से डिजाइन प्रेरणा लेकर इंटरनेट पर सुजुकी कैपुचीनो का एक हालिया रेंडर सामने आया है। इस रेंडर ने ग्राहकों को ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इसके सामने कई लग्जरी कारें भी फीकी नजर आ रही हैं। सुजुकी कैपुचीनो स्पोर्ट्सकार की बात करें तो इसमें 2-डोर, कन्वर्टिबल रूफ और RWD पावरट्रेन सेटअप वाली रोडस्टर है। इन सभी फीचर्स के साथ सुजुकी कैपुचीनो है, जो कि केई कार रोडस्टर है जो अतीत में पॉपुलर रही है। इस प्रतिष्ठित नेमप्लेट का सुजुकी के लिए ऑटोमोटिव दुनिया...