नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- Stock In Focus: अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड को एक बड़ा काम मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की है। बीएसई पर उपलब्ध डाटा के अनुसार Ahluwalia Contracts (India) Ltd को 396.50 करोड़ रुपये का काम मिला है। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। कंपनी को इस ऑर्डर के तहत हाउसिंग प्रोजेक्ट (आवासीय) पर काम करना है। अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड को यह काम 25 महीने में पूरा करना है। अब कल यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में काफी हलचल देखने को मिली थी। यह स्टॉक बीएसई में 4.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 861.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इससे पहले दिन में अहलुवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयर 869 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- 5 टुकड़ों ...