नई दिल्ली, अगस्त 9 -- होम सर्विसेज देने वाली अर्बन कंपनी (Urban Company) में दांव लगाने को लेकर कई म्यूचुअल फंड्स उत्सुक नजर आ रहे हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार SBI Mutual Fund, Permira अर्बन कंपनी में आईपीओ से पहले निवेश करना चाह रहे हैं। इन म्यूचुअल फंड्स की बातचीत आखिरी चरणों में है। बता दें, यह निवेश सेकेंड्री ट्रांजैक्शन के जरिए पूरा होगा। रिपोर्ट के अनुसार Accel, Bessemer Venture Partners, टाइगर ग्लोबल, एलिवेशन कैपिटल सहित अन्य मौजूदा निवेशक अपने शेयरों को बड़े निवेशक और म्यूचुअल फंड्स को बेच सकते हैं। बता दें, अर्बन कंपनी का आईपीओ इस साल के अंत तक आ सकता है। यह भी पढ़ें- बड़े IPO ने एंकर निवेशकों से जुटाए 693 करोड़ रुपये, GMP भी पॉजिटिव429 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर गुरुग्राम की कंपनी ने अपने DRHP में बताया है कि 429 करोड़ र...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.