नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Marico Ltd: आयकर विभाग ने बुधवार को उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड पर देशभर में चल रही कार्रवाई के तहत सर्वे किया। मैरिको लिमिटेडके पास पैराशूट, सफोला और लिवोन जैसे प्रसिद्ध ब्रांड हैं। कंपनी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस खबर के बाद आज बुधवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर Rs.718.15 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो 0.78% गिरावट दर्शाता है।आयकर विभाग द्वारा सर्वे क्या होता है? आयकर अधिनियम की धारा 133A के तहत किया गया सर्वे, सर्च ऑपरेशन से अलग होता है। इसका दायरा भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी शक्तियां इतनी व्यापक हैं कि इससे आयकर चोरी या छुपाई गई आय का पता लगाया जा सकता है। बॉम्बे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसायटी (BCAS) के अनुसार, इस अधिकार का प्रयोग करने से पह...