नई दिल्ली, जुलाई 12 -- GACM Technologies share price: बीते शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। इस बिकवाली वाले माहौल में भी फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़ी कंपनी- GACM टेक्नोलॉजीज के शेयर को खरीदने की होड़ मची थी। एक बड़े ऐलान के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 0.87 पैसे की पिछली क्लोजिंग से 3.45% बढ़कर 0.90 पैसे पर पहुंच गए। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1.80 रुपये है। यह शेयर भाव पिछले साल सितंबर महीने में था। शेयर के 52 हफ्ते का लो 0.57 पैसा है। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।शुक्रवार को तेजी की वजह GACM टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी की ओर से किए गए ऐलान हैं। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए Rs.200 करोड़ जुटाने को मंजूरी दी थी। बता दें कि Rs.200 करोड़ का क्यूआईपी इश्यू आगामी वार्षि...