नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया (SAVWIPL) ने भारत में अपनी लोकल प्रोडक्शन का बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने 20 लाख (2 मिलियन) यूनिट्स के मैन्युफैक्चरिंग माइलस्टोन को पार कर लिया है जो कि इसकी भारत में 25 साल की मौजूदगी में एक अहम उपलब्धि है। खास बात यह है कि इसमें से 5 लाख से ज्यादा कारें भारत में डेवलप किए गए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी हैं जिन पर स्कोडा कुशाक, स्लाविया, काइलाक और वोक्सवैगन टाइगुन और वर्चुस जैसी पॉपुलर कारें तैयार होती हैं। कंपनी का कहना है कि पिछले 3.5 साल में ही आधा मिलियन यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ है।शानदार रही कंपनी की बिक्री कंपनी की सेल्स परफॉर्मेंस भी इन दिनों जबरदस्त चल रही है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने इस साल जनवरी से अक्टूबर, 2025 तक अपनी अब तक की सबसे बड़ी 10 महीने की बिक्री दर्ज की है। इस दौ...