नई दिल्ली, फरवरी 1 -- मारुति सुजुकी इंडिया की जनवरी 2025 सेल्स का डेटा सामने आ गया है। कंपनी ने पिछले महीने 2,12,251 यूनिट की बिक्री की। ये उसके लिए अब तक की सबसे बड़ी मंथली सेल्स भी है। महीने में कुल बिक्री में 177,688 यूनिट की घरेलू बिक्री रही। वहीं, 27,100 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया। कार कंपनी ने कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट और इसके यूवी सेगमेंट में जनवरी 2025 में साल-दर-साल वृद्धि देखी गई है। जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी की सीवी बिक्री 4,089 यूनिट रही। कंपनी के पास सीवी स्पेस में सुपर कैरी है, जो टाटा ऐस से मुकाबला करती है। महंगी होने वाली हैं कंपनी की कारमारुति इस महीने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। कंपनी एरिना और नेक्सा डीलरशिप पर कुल 17 मॉडल बेच रही है। इसमें उसकी टॉप सेलिंग मॉडल वैगनआर, स्विफ्ट, डिजाइर, अर्टिगा, ब्रेजा...