नई दिल्ली, जनवरी 30 -- टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने बताया है कि इसने स्टैंडर्ड स्मार्टफोन के जरिए दुनिया में पहली बार सैटेलाइट के जरिए वीडियो कॉलिंग की है। वोडाफोन का दावा है कि यह वीडियो कॉल एक रिमोट लोकेशन से किया गया और पूरे यूरोप में इस खास टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा। इस टेक का बेनिफिट साल के आखिर तक या फिर अगले साल 2026 में मिल सकता है। यूरोप के मोबाइल ऑपरेटर वोडाफोन के CEO मार्गरीटा डेला वले को बीते सोमवार को वीडियो कॉल किया गया। यह कॉल कंपनी इंजीनियर रोवन चेसमर की ओर से किया गया था, जो वेल्स माउंटेड रेंज पर ऐसी जगह मौजूद थे जहां कोई नेटवर्क सिग्नल नहीं आता है। इस वीडियो कॉल को खास सैटेलाइट टेक्नोलॉजी की मदद से किया गया था। यह भी पढ़ें- मौका! Vi ने लॉन्च किए दो सस्ते प्रीपेड प्लान, मिलेगा सालभर फ्री कॉलिंग का मजाCEO ने इंटरव्यू में दी ...