नई दिल्ली, जुलाई 2 -- हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने जून 2025 में बिक्री के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस महीने कुल 5,53,963 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि 10.03% की सालाना (YoY) ग्रोथ है। मई 2025 की तुलना में भी कंपनी की बिक्री में 9.11% की बढ़त दर्ज की गई, जब 5,07,701 यूनिट्स बिकी थीं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस इकलौती कार को छोड़ धड़ाम हुई अन्य मॉडल की बिक्री, 6% तक घटी सेलकिस सेगमेंट में कितनी बिक्री? मोटरसाइकिल सेगमेंट में हीरो की जून 2025 में 5,12,658 यूनिट्स सेल हुईं, जो जून 2024 में बेची गई 4,73,228 यूनिट्स से ज्यादा है। यह 8.33% की ग्रोथ है। कंपनी की बिक्री में मोटरसाइकिलों का शेयर 92.54% रहा। वहीं, स्कूटर सेगमेंट की बात कर...