नई दिल्ली, जुलाई 2 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India-HMSI) ने जून 2025 में दमदार बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने कुल 4,29,147 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें से 3,88,812 यूनिट्स घरेलू बाजार में और 40,335 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए। इसके बावजूद भी होंडा का नंबर-1 बनने का सपना टूट गया। जी हां, क्योंकि पिछले महीने हीरो कंपनी ने 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर नंबर-1 की पोजिशन हासिल कर ली है। आइए कंपनी की बिक्री डिटेल्स पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस इकलौती कार को छोड़ धड़ाम हुई अन्य मॉडल की बिक्री, 6% तक घटी सेलअप्रैल से जून 2025 तक का आंकड़ा FY26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में होंडा ने कुल 13,75,120 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें डोमेस्टिक मार्केट में 12,28,961 यूनिट्स की ब...