नई दिल्ली, मई 3 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए नए फाइनेंशियल की शुरुआत एक बार फिर चौंकाने वाले नतीजों के साथ हुई है। दरअसल, मार्च 2025 में जहां बजाज ऑटो ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ नंबर-1 की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया था। तो अब यानी अप्रैल 2025 में वो खिसकर तीसरी पोजीशन पर पहुंच गई। वहीं, टीवीएस मोटर नंबर-1 का ताज हासिल करने में कामयाब रही। ओला इलेक्ट्रिक के लिए भी थोड़ी राहत भरी खबर आई। दरअसल, कंपनी तीसरी पोजीशन से दूसरी पोजशन पर शिफ्ट हो गई। वाहन पोर्टल के मुताबिक, अप्रैल में 19,736 यूनिट की सेल्स के साथ टीवीएस नंबर-1 रही। हालांकि, कोई भी कंपनी 20 हजार यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। बात करें अप्रैल 2025 में हुई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स को तो TVS मोटर कंपनी ने 19,736 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक ने 19,709 यूनिट, बजाज ऑटो ने ...