नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- भारत के टू-व्हीलर मार्केट में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने सितंबर 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फेस्टिव सीजन की डिमांड और GST 2.0 टैक्स रिफॉर्म्स से कीमतों में कटौती का सीधा फायदा कंपनी को मिला। हालांकि, एक्सपोर्ट्स में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन डोमेस्टिक मार्केट में सुजुकी (Suzuki) ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- एक झटके में Rs.45000 सस्ती हो गई ये SUV, दिवाली के मौके पर सिर्फ इतने में मिल रहीसुजुकी सितंबर 2025 सेल्स परफॉर्मेंस - जबरदस्त उछाल सितंबर 2025 में सुजुकी (Suzuki) की घरेलू बिक्री (Domestic Sales) 1,05,886 यूनिट्स रही, जो कि पिछले साल सितंबर 2024 के 77,263 यूनिट्स से 37.05% ज्यादा है। यानी सुजुकी (Suzuki) ने 28,623 यूनिट्स...