नई दिल्ली, जून 1 -- भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। कंपनी ने मई 2025 में कुल 22,315 गाड़ियों की डिलीवरी की है, जो मई 2024 के मुकाबले 14.43% ज्यादा है। पिछले साल इसी महीने में 19,500 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मार्केट में किआ कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति फ्रोंक्स खरीदने का बढ़िया मौका, 28% की जगह सिर्फ 14% ही लग रहा टैक्सकैरेंस क्लैविस ने मचाया धमाल किआ (Kia) की हाल ही में लॉन्च की गई कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह नई कार कंपनी के फैमिली-फ्रेंडली और फ्यूचर-रेडी प्रोडक्ट्स को लेकर ग्राहकों के विश...