नई दिल्ली, फरवरी 19 -- भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टाटा ईवी (TATA.ev) ने अपने शानदार सफर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने देशभर में 2 लाख से अधिक EVs बेचकर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है। इस खास मौके पर टाटा ईवी (TATA.ev) ने अपने ग्राहकों का आभार प्रकट करने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और आगे बढ़ाने के लिए 45 दिनों तक चलने वाला खास फेस्टिव मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान नए और मौजूदा ग्राहकों को शानदार बेनिफिट और आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- धड़ाम हुई टाटा कर्व की बिक्री, कंपनी ने अब दिया बंपर डिस्काउंट; सस्ती मिल रही EVTATA.ev की शानदार उपलब्धि TATA.ev के 2 लाख से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक अब तक 5 अरब किमी. से ज्यादा की दूरी तय कर चुके हैं। इससे 7 लाख टन CO2 उत्सर्जन ...