नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अगस्त 2025 में 5,34,861 यूनिट बेचीं। ये घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में स्थिर गति को दर्शाती है। कंपनी ने जुलाई 2025 में बेची गई 5,15,378 यूनिट की तुलना में 3.78% मासिक वृद्धि दर्ज की। घरेलू बिक्री ने 4,81,021 यूनिट के साथ बिक्री में बड़ा योगदान दिया, जो अगस्त 2024 में 4,91,678 यूनिट की तुलना में 2.17% सालाना वृद्धि से थोड़ा कम है। हालांकि, क्रमिक आधार पर घरेलू संख्या में मासिक आधार पर 3.15% की वृद्धि हुई, जो घरेलू बाजार में नई गति को दर्शाता है। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। ये देश के सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है। कंपनी का निर्यात 53,840 यूनिट का रहा, जो अगस्त 2024 में 47,174 यूनिट की तुलना में 14.13% वार्षिक वृद्ध...