नई दिल्ली, मई 16 -- जेलियो (Zelio) ई मोबिलिटी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 2 साल की वारंटी का एलान किया है। दरअसल, कंपनी अपने प्रोडक्ट लाइन में शामिल सभी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक रिक्शा पर 2 साल की वारंटी दे रही है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए पोस्ट पर्चेज एक्सपीरियंस देने के लिए ये ऐलान किया है। कंपनी के पोर्टफोलियो में जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक रिक्शा हैं, उन पर वारंटी प्रोग्राम को बढ़ाकर 2 साल कर दिया है। एक अप्रैल 2025 से इनक्लूसिव वारंटी पॉलिसी को लागू कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस वारंटी प्रोग्राम में मोटर, कंट्रोलर और चेसिस को शामिल किया गया है। कंपनी के पोर्टफोलियो में X-Men, Gracy, Eeva और Mystery शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो जो इलेक्ट्रिक थ्र...