नई दिल्ली, मई 4 -- MG मोटर्स ने भी अपनी कारों की कीमतों में बदलाव करना शुरू कर दिए हैं। दरअसल, कंपनी अपनी पॉपुलर हेक्टर SUV की कीमतों में 1.82% या 26000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। नई कीमतों मई में तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं। हालांकि, कंपनी ने सिर्फ हेक्टर के पेट्रोल मॉडल की कीमतों में ही चेंजेस किए हैं। डीजल वैरिएंट की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। ऐसे में आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी नई कीमतों के बारे में पता होना चाहिए।MG हेक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हेक्टर के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 143ps का पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक अन्य 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps का पावर और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड म...