नई दिल्ली, जून 26 -- Vipul Organics share price: बाजार में तूफानी तेजी वाले माहौल में स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स के शेयर को भी खरीदने की होड़ सी मच गई। सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार, 26 जून, 2025 को शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और भाव Rs.216.65 प्रति शेयर के स्तर पर जा पहुंचा। शेयर अब भी अपने 52 हफ्ते के हाई 265.17 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले साल अक्टूबर में शेयर ने इस स्तर को टच किया था।शेयर में अभी तेजी की वजह? गुरुवार को शेयर में तेजी की वजह कंपनी का ऐलान है। विपुल ऑर्गेनिक्स के द्वारा मेम्ब्रेन मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को लेकर एक अहम ऐलान किया गया है। कंपनी ने बताया कि मेम्ब्रेन मैन्युफैक्चरिंग में विस्तार करेगी। ग्लोबल वाटर ट्रीटमेंट में अपने मौके को तलाशने और जुटाने के लिए यह अहम कदम माना जा रहा...