नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट ने सितंबर 2025 ने एक बड़ा मोड़ ले लिया। टाटा मोटर्स ने अपने अब तक के सबसे बड़े मासिक आंकड़े दर्ज करते हुए 60,907 यूनिट्स की बिक्री की और सीधा नंबर-2 पोजिशन पर पहुंच गई। इसने न केवल अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया, बल्कि महिंद्रा (56,233 यूनिट्स) और हुंडई (51,547 यूनिट्स) जैसे दिग्गज ब्रांड्स को भी पछाड़ दिया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च से पहले विदेश भेजी गईं इस मारुति SUV की 6000 यूनिट47% सालाना ग्रोथ - GST 2.0 ने किया कमाल टाटा की यह शानदार छलांग 47% सालाना ग्रोथ का नतीजा है। हाल ही में लागू हुए GST 2.0 रिफॉर्म्स से कारों की कीमतें काफी घट गईं, जिससे ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की और बिक्री में उछाल आई। फेस्टिव सीजन की शुरुआत ने भी सेल्स को और मजब...