नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नवंबर 2025 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं रहा। FADA (Federation of Automobile Dealers Association) द्वारा जारी रिटेल सेल्स रिपोर्ट में इस बार कई दिलचस्प पलटवार देखने को मिले। जहां कार सेगमेंट में जबरदस्त उछाल आया, वहीं टू-व्हीलर मार्केट लड़खड़ाता दिखा। सबसे बड़ा बदलाव महिंद्रा ने टाटा को पछाड़ते हुए फिर से नंबर-2 की कुर्सी हासिल कर ली। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की भिड़ंत! नेक्सन और विक्टोरिस में कौन ज्यादा सेफ? रिजल्ट चौंका देगाPV सेगमेंट में 19.7% YoY की दमदार ग्रोथ नवंबर 2025 में भारत में कुल 3,94,152 पैसेंजर व्हीकल्स बिके, जो पिछले साल के मुकाबले 19.7% की भारी बढ़त है। शादी के सीजन, GST बेनिफिट और कम वेटिंग पीरियड जैसी वजहों ने इस उछाल को और ते...