नई दिल्ली, मई 31 -- Zomato share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्ती के बीच इटरनल के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इटरनल के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी आई और यह 238.75 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की क्लोजिंग 4.58% की बढ़त के साथ हुई। शेयर में तेजी ऐसे समय में आई जब बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 6 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे। बता दें कि इटरनल को जोमैटो के नाम से जाना जाता है। हाल ही में जोमैटो ने शेयर बाजार में अपने टिकर नाम को बदला था।शेयर में तेजी की वजह इटरनल के शेयर में तेजी की वजह ब्लॉक डील थी। डील के तहत बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने फूड डिलीवरी कंपनी में 1,484 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने 238.25 रुपये प्रति श...