नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Vikran Engineering Share Price: विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को रॉकेट बन गए। एक झटके में ही इनके शेयरों में 15 प्रतिशत तक की तेजी आई और बीएसई पर ये 99.80 रुपये के इंट्राडे उच्चस्तर पर पहुंच गए। यह उछाल कंपनी को ओनिक्स रिन्यूएबल्स लिमिटेड से 2,035.26 करोड़ रुपये के एक प्रमुख ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आया। यह ऑर्डर महाराष्ट्र के कई स्थानों पर 600 मेगावाट एसी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के विकास के लिए है।प्रोजक्ट की डिटेल कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि यह प्रोजेक्ट 23 दिसंबर को प्रदान की गई है और इसे टर्नकी आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा। काम के दायरे में पूर्ण एंड टू एंड सर्विसेज, डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, इंस्टालेशन, परीक्षण और कमीशनिंग, साथ ही सोलर पीवी...