नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा आज भी कायम है। हालांकि, उसके लिए JSW MG मोटर लगातार चिंता की लकीर बढ़ा रही है। दरअसल, इन दोनों कंपनियों के बीच का अंतर काफी कम रह गया है। खासकर एक साल पुराने डेटा से दोनों कंपनियों की सेल्स को कम्पेयर किया जाए तब टाटा मोटर्स की सेल्स में 34% की गिरावट और एमजी मोटर की सेल्स में 232% की ग्रोथ नजर आती है। टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 में कुल 4,710 इलेक्ट्रिक कार बेचीं। जबकि, एमजी मोटर ने 3,889 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं। यानी दोनों के बीच महज 821 यूनिट का अंतर रहा। इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेल्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने मार्च 2024 में 7,184 इलेक्ट्रिक कार बेची थीं। जबकि मार्च 2025 में ये आंकड़ा 4,710 यूनिट का हो गया। यानी इसे 34% की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा।...