नई दिल्ली, फरवरी 27 -- Servotech share crash: एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी- सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड ने चेंबर ऑफ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (CIMSME) के ​​साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता पीएम सूर्य घर योजना के तहत 2026 तक 1 लाख सौर घर के लक्ष्य में तेजी लाने के लिए किया गया है। बता दें कि पिछले साल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस योजना को लॉन्च किया था। इसके तहत सरकार का 1 करोड़ घर में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है।क्या है समझौते की डिटेल सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम और CIMSME की इस डील में स्कीम के तहत यूजर्स के अनुकूल मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया गया है। इस ऐप को CIMSME द्वारा सर्वोटेक के सहयोग से विकसित किया गया है। यह ऐप संपूर्ण सौर ऊर्जा अपनाने की प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिस...