नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- ऑडी इंडिया ने अपनी Q लाइनअप के पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए उसमें नई Q3 और Q3 स्पोर्टबैक सिग्नेचर लाइन को जोड़ा है। Q3 की एक्स-शोरूम कीमत 52.31 लाख रुपए और Q3 स्पोर्टबैक की एक्स-शोरूम कीमत 53.55 लाख रुपए तय की गई है। यह स्पेशल एडिशन कई स्टाइलिंग अपग्रेड और एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आता है, जो ऑडी की कॉम्पैक्ट SUV जोड़ी के ओवरऑल लग्जरी कोशेंट को बढ़ाता है। सिग्नेचर लाइन पैकेज, जो सिर्फ टेक्नोलॉजी वैरिएंट के साथ मिलता है। इसमें इल्यूमिनेटेड ऑडी रिंग्स एंट्री LED लैंप, खास ऑडी डेकल्स, डायनामिक व्हील हब कैप्स जो लोगो को बिल्कुल सही जगह पर रखते हैं। इसमें एक स्टेनलेस-स्टील पैडल सेट, एक केबिन फ्रेगरेंस डिस्पेंसर और एक मेटैलिक की कवर भी शामिल है। यह भी पढ़ें- इस कार का नया सिग्नेचर लाइन मॉडल लॉन्च, पहले से ज्यादा लग्जरी हो गई ...