नई दिल्ली, जून 20 -- जर्मनी की लग्जरी कार मैन्युफैक्चर कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपने कुछ मॉडल्स के लिए रिकॉल जारी किया है। इस लिस्ट में कंपनी की पॉपुलर S क्लास, GLC, SL 55 और EQS शामिल है। कंपनी ने ये फैसला फायर रिस्क को देखते हुए लिया है, ताकि कार मालिकों की सेफ्टी को बेहतर किया जा सके। कंपनी ने बताया कि इन तीनों कारों में एक तकनीकी खराबी को पाया है, जिसकी वजह से गाड़ियों में आग लगने का खतरा हो सकता है। यह समस्या इंजन या इलेक्ट्रिकल सिस्टम से जुड़ी हुई है। रिकॉल का मकसद इन खामियों को ठीक करना है। मर्सिडीज-बेंज की रिकॉल हुई इन गाड़ियों में S क्लास, GLC, SL 55 और EQS सेडान है। S क्लास को VIP और शानदार ड्राइविंग के लिए जाना जाता है। GLC एक कॉम्पैक्ट SUV है। जबकि AMG SL 55 एक स्पोर्टी और परफॉर्मेंस कार है। EQS सेडान एक इलेक्ट्रिक कार है, ज...