नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- यूके की कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल्स EICMA 2025 में चार बिल्कुल नए मॉडल पेश करने जा रही है, जो TVS मोटर कंपनी के मालिकाना हक के तहत इसकी वापसी का प्रतीक होगा। इस ब्रिटिश ब्रांड ने अब अपनी आने वाली बाइक्स के नाम बता दिए हैं। नई नॉर्टन V4 सुपरबाइक फ्लैगशिप मॉडल होगी और ब्रांड की वापसी का मुख्य आकर्षण होगी। उम्मीद है कि यह नॉर्टन की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस को दिखाएगी। इन नई बाइक्स को 4 नवंबर को इटली के मिलान में EICMA में पेश किया जाएगा। यह मोटरसाइकिल दो वैरिएंट में पेश की जाएगी। इसमें एक प्रीमियम वर्जन और दूसरा अफॉर्डेबल, लोअर-स्पेक वैरिएंट होगा। नई V4 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि नॉर्टन ने इसकी स्टाइलिंग में पूरी तरह से बदलाव किया है। EICMA 2025 में पेश किए जाने वाले ...