नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Sterling & Wilson Renewable Energy Ltd) को एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को 415 करोड़ रुपये का मिला है। इस कंपनी को प्राइवेट स्वतंत्र पावर प्रोड्यूसर से मिला है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव आज 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 266.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।राजस्थान से मिला है काम इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत बैलेंस ऑफ सिस्टम इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन पैकेज का काम मिला है। कंपनी को राजस्थान में 300 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट से मिला है। इसके अलावा 220/33 kV का पूलिंग सबस्टेशन का भी काम मिला है। बता दें, कंपनी के सीईओ ने बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर आईपीपी सेगमेंट का यह पहला ऑर्डर है। यह भी पढ़ें- आज 2 कंपनियों का IPO ओपन, ग्रे मार्केट में दोनों का जलवाकं...