नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- PC Jeweller share price: ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर में शुक्रवार को 3% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर बीएसई पर Rs.13.39 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए। शेयरों में तेजी की वजह कंपनी को मिली एक बड़ी खुशखबरी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।क्या है खुशखबरी दरअसल, डेब्ट्स रिकवरी अपीलेट ट्रिब्यूनल (DRAT), कोलकाता ने 7 अक्टूबर 2025 को पीसी ज्वेलर और इसके कंसोर्टियम लेंडर्स की जॉइंट एप्लिकेशन को मंजूरी दे दी। ट्रिब्यूनल ने आदेश जारी करते हुए दिल्ली स्थित DRAT की कस्टडी में रखी गई कंपनी की चाबियां और इन्वेंट्री को वापस कंपनी को सौंपने का निर्देश दिया। पीसी ज्वेलर ने बताया कि दिल्ली के करोल बाग और नोएडा स्थित शोरूम्स से चाबियां और इन्वेंट्री 9 अक्टूबर 2025 को...