नई दिल्ली, मई 23 -- Bondada Engineering share: बाजार की तूफानी तेजी के बीच बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर भी डिमांड में थे। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा और भाव 425.05 रुपये पर पहुंच गया। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने आंध्र प्रदेश में 9,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 753.98 रुपये और 52 हफ्ते का लो 326 रुपये है।क्या है ऑर्डर की डिटेल बोंडाडा इंजीनियरिंग ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग ने कंपनी को राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर एक सौर ऊर्जा परियोजना के आवंटन के लिए सरकारी ऑर्डर (जीओ) दिया है। कंपनी ने बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार ने अनंतपुरमु और श्री सत्य साईं जिलों के कई स्थानो...