नई दिल्ली, जुलाई 14 -- अहूलवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (Ahluwalia Contracts (India) Ltd) को 2089 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम डीएलएफ लिमिटेड की तरफ से मिला है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट डीएलएफ5 गुरुग्राम में पूरा करना है। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार यह प्रोजेक्ट 44 महीने के अंदर पूरा हो सकता है। हाल के महीने में कंपनी को मिला यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इससे पहले 27 जून को कंपनी के हाछ 1103.56 करोड़ रुये का काम मिला था। यह भी पढ़ें- लगातार 55वें दिन इस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, आपके पास यह मल्टीबैगर स्टॉकआज कंपनी के शेयरों में 7% की उछाल बीएसई में यह स्टॉक आज गिरावट के साथ 985.75 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव दिन में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1055 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, मार्...