नई दिल्ली, जून 20 -- Dilip buildcon share price: कई दिनों बाद शुक्रवार को शेयर बाजार गुलजार हुआ। इस माहौल में सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी- दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के शेयरों को भी खरीदने की होड़ थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर में लगभग 4% की बढ़ोतरी हुई। यह बढ़ोतरी कंपनी से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर की वजह से दर्ज की गई।क्या है पॉजिटिव खबर दरअसल, दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड से Rs.1341 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) ऑर्डर केरल के कोझिकोड और वायनाड जिलों में ट्विन ट्यूब यूनिडायरेक्शनल सुरंग के लिए है। कंपनी ने बताया कि इसमें अनक्कमपोइल-कल्लाडी-मेप्पाडी के बीच सीधे संपर्क के लिए चार लेन की कनेक्टिंग सड़क भी शामिल है। यह कॉन्ट्रैक्ट 48 महीनों में पूरा किया जाना है...