नई दिल्ली, अगस्त 4 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पैन 2.0 प्रोजेक्ट को LTIMindtree को अवार्ड किया है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट में यह सामने आई है। इस प्रयास से PAN और TAN से जुड़ी सभी सर्विसेज को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है। रिपोर्ट के अनुसार सभी सिस्टम को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है।क्या है PAN 2.0 प्रोजेक्ट मौजूदा समय में e-Filing portal, UTIITSL और Protean e-Gov को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट डिजाइन किया जा रहा है। साथ ही सभी सर्विसेज को पेपरलेस बनाना भी इस प्रोजेक्ट का मकसद है। प्रोजेक्ट के लाइव होने के बाद एप्लिकेशन, अपडेट्स, करेक्शन, आधार-पैन लिंक और फिर से जारी करने का रिक्वेस्ट के साथ-साथ ऑनलाइन वैलिडेशन की सुविधा एक प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 156 रुपये का ...