नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- एच जी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड (H.G. Infra Engineering Ltd) को बड़ा वर्क ऑर्डर हाथ लगा है। कंपनी को 1415 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को 20.527 किलोमीटर का काम मिला है। कंपनी को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से यह वर्क ऑर्डर मिला है। यह काम कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर में मिला है। जिसमें 40 प्रतिशत हिस्सेदारी एच जी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की है। वहीं, 60 प्रतिशत हिस्सेदारी कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के पास है। बता दें, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइमलाइन 36 महीने की है। यह भी पढ़ें- 10% तक चढ़ा यह प्राइवेट बैंक का शेयर, एक्सपर्ट्स बुलिश, कीमत 200 रुपये से कमसोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर एच जी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेय...