नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Netweb tech share price: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी- नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की होड़ मची हुई है। इस वजह से सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर में 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 2493 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी ऐसे समय में आई है जब कंपनी को एनवीडिया के ब्लैकवेल आर्किटेक्चर पर आधारित सर्वरों की आपूर्ति के लिए Rs.1734 करोड़ का ऑर्डर मिला है।क्या है डिटेल नेटवेब टेक ने कहा कि ऑर्डर के तहत नेटवेब टेक लेटेस्ट GPU-क्विक प्लेटफॉर्म का उपयोग करके AI इंफ्रा फैसलिटीज स्थापित करेगी। यह ऑर्डर वित्तीय वर्ष 2027 की पहली छमाही तक पूरा होना है। विश्लेषकों ने कहा कि यह ऑर्डर चालू और अगले वित्त वर्ष, दोनों में ठोस वृद्धि को गति दे सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ऑर्डर का सा...