नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Keystone Realtors Share: कीस्टोन रियलटर्स के मंगलवार को कारोबार के दौरान शेयरों में 8.3 प्रतिशत की तेजी आई और बीएसई पर यह 666 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। कीस्टोन रियलटर्स के शेयर की कीमत बीएसई पर 5.13 प्रतिशत बढ़कर 645.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत बढ़कर 83,652.6 पर था। कंपनी का मार्केट कैप 8,140.89 करोड़ रुपये रहा। इसका 52-सप्ताह का हाई प्राइस 799.95 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का लो प्राइस 484 रुपये प्रति शेयर रहा। एक साल में कीस्टोन रियलटर्स के शेयरों में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि सेंसेक्स में 5 प्रतिशत की तेजी आई है।क्या है डिटेल शेयर में यह तेजी तब आई जब कंपनी को म्हाडा (महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के सहयोग से सायन में जीटीबी नग...