नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Puravankara share: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। इस माहौल के बीच कुछ कंपनियों के शेयर पॉजिटिव खबर की वजह से रॉकेट की तरह बढ़े। ऐसा ही एक शेयर- रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा लिमिटेड का है। इस कंपनी के शेयरों की मंगलवार को भारी डिमांड थी और यह शेयर करीब 7 पर्सेट बढ़कर Rs.305 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।वजह क्या है? पूर्वांकरा के शेयरों में यह तेज उछाल तब आया जब कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पूर्वा ब्लू एगेट प्राइवेट लिमिटेड को लेकर एक अहम ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसे मुंबई के अल्ट्रा-प्रीमियम मालाबार हिल इलाके में एक बड़ी पुनर्विकास परियोजना का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। 1.43 एकड़ में फैली इस साइट में 0.7 मिलियन वर्ग फुट की विकास क्षमता है और इससे Rs.2700 करोड़ का राजस्व प्रा...