नई दिल्ली, अगस्त 4 -- दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों में सोमवार, 4 अगस्त को जबरदस्त उछाल आया। कंपनी ने आरबीएल बैंक के साथ मिलकर गुरुग्राम मेट्रो रेल के Rs.1,503.6 करोड़ के रेलवे निर्माण प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई (L1 बिडर) और यह ठेका हासिल कर लिया। इस खबर के बाद बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.4% चढ़कर Rs.478 के दिन के उच्चस्तर पर पहुंच गए।प्रोजेक्ट में क्या-क्या है इस ठेके के तहत कंपनी मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 9 और द्वारका एक्सप्रेसवे (1.85 किमी) तक एक वायडक्ट (उठा हुआ मार्ग) और 14 ऊंचे स्टेशन बनाएगी, जिसमें सेक्टर 33 में डिपो तक का रैंप भी शामिल है। साथ ही, भक्तावर चौक पर एक अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा। पूरा प्रोजेक्ट 30 महीने में पूरा होना है।पहली तिमाही के नतीजे: मुनाफे में बम्पर उछाल 29 जुलाई को Dilip Buildcon ने पहली तिमाही (Q1...