नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Avantel Ltd: अवांटेल लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 2% से अधिक चढ़कर 122.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को इसरो की शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। बता दें कि स्मॉल-कैप डिफेंस स्टॉक 5 ट्रेडिंग सत्रों में 13% बढ़ गया है।क्या है डिटेल डिफेंस, टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी कंपनी अवांटेल लिमिटेड ने 19 फरवरी को अपनी विज्ञप्ति में एक्सचेंजों को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से ऑर्डर प्राप्त होने के बारे में सूचित किया था। अवांटेल लिमिटेड और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) द्वारा Rs.43.25 करोड़ (कर शामिल) के एक ऑर्डर पर साइन किए गए थे। भारत के पूरे तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा में सुधार क...