नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Swiggy Ltd Q2 Result: देश की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड ने सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में Rs.1,092 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में हुए Rs.626 करोड़ के नुकसान की तुलना में काफी अधिक है। स्विगी के शेयर कमाई की घोषणा से पहले गुरुवार को 0.23% गिरकर Rs.418 पर बंद हुए। हालांकि स्टॉक अब भी अपने IPO प्राइस Rs.390 से ऊपर बना हुआ है, लेकिन वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 23% की गिरावट दर्ज की गई है।रेवेन्यू में 54% की वृद्धि कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में बढ़कर Rs.5,561 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह Rs.3,601 करोड़ था। इस प्रकार, स्विगी के राजस्व में 54 प्रतिशत की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, राज...