नई दिल्ली, जून 24 -- Vodafone Idea shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 7% तक चढ़ गए और 7.01 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि केंद्र सरकार इस दूरसंचार दिग्गज को रेगुलेटरी बकाये पर महत्वपूर्ण राहत देने पर विचार कर रही है। बता दें कि पिछले एक साल में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट आई है और 2025 में अब तक 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।क्या है डिटेल दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत का दूरसंचार क्षेत्र मोनोपोली को बर्दाश्त नहीं कर सकता और सरकार सभी क्षेत्रों में कॉम्पिटिशन का समर्थन करती है। इस बयान के बाद कंपनी के शेयर को लेकर पॉ...